रविवार, दिनांक 31 जुलाई। मुनि श्री मुक्तीश्वर विजय महाराज की निश्रा में श्री वासुपूज्य स्वामी जैन मंदिर शास्त्री नगर में अद्भुत अभिषेक कार्यक्रम मुम्बई से पधारे मौलिक भाई एवं युवान और अहमदाबाद से पधारे शैल शाह ने प्रभु भक्ति की रंगत जमाते हुए, विभिन्न औषधियों, केशर, दूध-दही आदि पंचामृत से गाजे बजाते भाव भक्ति से प्रभु का अभिषेक किया, मेरू पर्वत पर जन्माभिषेक करते समय इन्द्र महाराजा जो स्तोत्र पाठ करते हैं, वैसे वातावरण के साथ उपस्थित श्रावक-श्राविका-युवानों ने मंत्र मुक्त भाव से अभिषेक का आनन्द लिया, प्रभु पर पुष्प वृष्टि कार्यक्रम को उत्कृष्टता प्रदान की।
प्रभु भक्ति आनन्द में सहभागी बने पदमचंद खींवसरा, डॉ. जयचंद बैद, सुरेश चंद खींवसरा, प्रकाशचंद भंडारी, सुधरी लोढ़ा, सुरेन्द्र बापना, प्रकाशचंद सोनी, मंत्री रिखबचंद सचेती ने मुंबई से पधारे युवान एवं अहमदाबाद से पधारे संगीतकार की सफल कार्यक्रम की अनुमोदना की।
रिखबचंद सचेती
मंत्री
