केकड़ी 4 अगस्त (पवन राठी)सावर स्थित निर्मला कोठारी महाविद्यालय में प्रथम वर्ष कला संकाय का प्रवेश उत्सव संपन्न हुआ । प्रवेशोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि कॉलेज निदेशक एस एन न्याती ने कहा कि महाविद्यालय की प्रथम कक्षा में प्रवेश लेकर आप अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हुए संस्कारवान बने । उन्होंने अनुशासित रहकर कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने की कहा । समारोह की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी ने कहा कि कालेज में नियमित अध्ययन कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करें । प्राध्यापक रामबाबू सोनी ने शैक्षिक व सह शैक्षिक संचालित गतिविधियों की जानकारी प्रदान की । आज प्रथम दिवस चोपन बच्चों की उपस्थिति में प्रवेश उत्सव मनाया गया । श्यामलाल नवाल, महेंद्र सिंह मीणा ने तिलक लगाकर कैलाश चंद, राजेंद्र मीणा ने मांगलिक खिलाकर सलमा गोरी प्राध्यापक धनराज जागीड ने माला पहनाकर स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन सलमा गोरी ने किया।
