केंद्र सरकार द्वारा मंहगाई, बेरोजगारी एवं स्वेत क्रांति की आय में कटौती के विरोध में जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के द्वारा जिलाधीश कार्यालय अजमेर के बाहर कल प्रात: 10 :15 बजे से 12 : 15 बजे के मध्य धरना एवं प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा जिसमें जिले के किसान एवम दुग्ध उत्पादक भी बड़ चड़कर भाग लेंगे क्योंकि भारत सरकार द्वारा आटे, दाल के साथ दही, लस्सी ओर छाछ पर भी 5% GST लागू की है, एकतरफ प्रधानमंत्री जी पशुपालकों की आमदनी 2022 तक दुगनी करने की समय- समय पर घोषणाए कर चुके है, इससे किसानों में भारी रोष व्याप्त हैं, कल आयोजित होने वाले धरने में भारी संख्या में भाग लेने हेतु आवाहन किया जाता है।
अजमेर के सभी समाचार, मिडिया जगत के बंधुओं से निवेदन है की आप सब भी सादर आमंत्रित है।
रामचन्द्र चौधरी
पूर्व उपध्याक्ष प्रदेश कांग्रेस व
पूर्व अध्यक्ष जिला देहात कांग्रेस, अजमेर
एवम
वर्तमान अजमेर डेयरी अध्यक्ष