अजमेर। श्री अग्रवाल बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था, अजमेर व निविक न्यूरोट्रोमा एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में मेरवाड़ा एस्टेट सेठ भागचंद कोठी पर शिविर आयोजित हुआ। संस्था सचिव महेंद्र जैन मित्तल ने बताया कि 9ः00 बजे से श्रद्धा हेल्थ केयर फ्लोरेंस कोटडा की ओर से निशुल्क ईसीजी जांच, डॉ शिखा सिंघल के प्रियल मित्तल द्वारा फिजियोथेरेपी सेवाएं, डॉ आशीष अग्रवाल एम जी अग्रवाल, साथ ही निविक न्यूरोट्रोमा जयपुर के जाने माने डॉ. सोनदेव बंसल (वरिष्ठ न्यूरो सर्जन)डॉ एस. एस. खत्री (एमबीबीएस डीएनबी ऑर्थाेपेडिक) डॉ. यू.सी. गुप्ता (सीनियर फिजीशियन) के निशुल्क सेवाएं प्रदान की शिविर में कैल्शियम जांच भी निशुल्क हुई। शिविर में जनप्रतिनिधियों सहित समाज के सभी वर्गों ने लाभ लिया शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री हनुमान दयाल जी बंसल, अशोक गोयल पंसारी ने किया चिकित्सा शिविर की अध्यक्षता पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती ने की।
अध्यक्ष डॉ विष्णु चौधरी ने बताया कि समाज के महिला, बच्चों हेतु विभिन्न प्रतियोगिता पुष्पलता ऐरन, सुषमा अग्रवाल, ज्योत्सना जैन मित्तल, रचना अग्रवाल, विनिता मित्तल, एव महीला समिति के सानिध्य में आयोजित हुई। लहरिया प्रतियोगिता में चंचल, प्रथम वंदना गोयल द्वितीय, ममता तृतीय रही।
मेंहदी में दीपिका प्रथम, तरुणा द्वितीय प्रिया गोयल तृतीय स्थान पर रही। महिला नृत्य में अंजलि गोयल प्रथम, प्रियंका गोयल दितीय, मोना कंदोई तृतीय एकल गान में अमिता प्रथम, अंजलि द्वितीय सरोज तृतीय, बालिका एकल नृत्य में इसी अग्रवाल प्रथम, परी गोयल द्वितीय व शिवन्या बंसल तृतीय रही। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि श्रीमती उषा बंसल द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके पश्चात डॉ विष्णु जी चौधरी की अध्यक्षता में साधारण सभा आयोजित हुई सचिव महेंद्र जैन मित्तल ने गत कार्रवाई पढ़कर सुनाई जिसकी सर्व सहमति से पुष्टि की गई। तत्पश्चात सर्व सहमति से संरक्षक पद पर लगातार पुनः श्री चेतन राज सर्राफ संरक्षक पद पर व श्री ओम प्रकाश गर्ग गोटे वाले का सहसंरक्षक पद हेतु मनोनयन हुआ।
कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर 75 वर्ष से अधिक आयु के 14 वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया साथ ही संस्था के 23 प्रतिभावान विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्हें मुख्य अतिथि श्री रमेश चंद्र अग्रवाल, श्री सुबोध जैन ,श्री हनुमान दयाल बंसल, श्री अशोक पंसारी, संस्था के सह संरक्षक श्री ओम प्रकाश गर्ग,अध्यक्ष डॉ विष्णु चौधरी, सचिव महेंद्र जैन मित्तल , कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, तथा समारोह के खास मेहमान विधायिका श्रीमती अनिता भदेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने शॉल श्रीफल माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह, प्रशंसा पत्र, प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था पदाधिकारी व अतिथियों द्वारा महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर धर्मेंद्र गहलोत, उपमहापौर नीरज जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह रलावता, जनप्रतिनिधि गजेंद्र सिंह रलावता, का शॉल श्रीफल, माला द्वारा सम्मान किया। साथ ही शहर की विभिन्न अग्रवाल संस्थाओं के अध्यक्ष सचिव जन प्रतिनिधियों आदि का सम्मान
श्री चांद करण अग्रवाल, दिनेश जैन गोयल, प्रवीण अग्रवाल, के जी गोयल, योगेश अग्रवाल, सतीश गोयल, आशीष गोयल, बालकिशन मित्तल, रमाशंकर अग्रवाल, राजेंद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, प्रकाश गोयल, प्रवीण बंसल, अजय पाल चौधरी, माधुरी कंदोई, अलका गर्ग, ललिता फतेहपुरिया सहित संस्था के सभी पदाधिकारियों ने सम्मान किया कार्यक्रम का शानदार संचालन कोषध्यक्ष अजय अग्रवाल, व पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का समापन सहभोज के साथ हुआ।
महेंद्र जैन मित्तल
सचिव, श्री अग्रोहा बंधु पश्चिमी क्षेत्र संस्था
9314008210
