*प्रांतपाल के निर्देशानुसार “एक्शन संडे” के अंतर्गत रोगियों को भोजन की सेवा*
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा रविवार,दिनांक 7 अगस्त को प्रातः11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवम शाम को सांय 6 बजे से 7 बजे तक अजमेर जिले के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में अपने रोगों का इलाज कराने के लिए आने वाले रोगियों,उनके परिजनों के अलावा अन्य तीन सौ छप्पन।व्यक्तियो को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम क्लब की पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु अतुल पाटनी के सहयोग से शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा दी गई
क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि
कार्यक्रम संयोजक डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन फूड फॉर हंगर लायन अतुल पाटनी के संयोजन में
लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल के प्रमुख कार्यक्रम आवश्यकता अनुरूप सेवा की इस कड़ी में क्लब द्वारा हॉस्पिटल परिसर में भोजन की सेवा दी गई
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर,लायन अतुल पाटनी, श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के महामंत्री कमल गंगवाल व प्रवीण पाटोदी आदि मोजूद रहे
*लायन घेवरचंद नाहर अध्यक्ष*
*लायन विनिता अग्रवाल सचिव*