रक्षा सूत्र बांधकर करी दीर्घायु की कामना
बुरी आदत छुड़वाने का लिया संकल्प
अजमेर ! प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर चलाए जा रहे रक्षाबंधन महोत्सव अभियान के अंतर्गत आज बी के योगिनी दीदी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री श्री भजन लाल जाटव, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र राठौड़, राजस्थान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री श्री महेंद्र गहलोत, राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर श्री धीरज श्रीवास्तव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री संजय गुर्जर पूर्व पीसीसी सचिव श्री महेंद्र सिंह रलावता पूर्व जिला प्रमुख श्री राम स्वरूप चौधरी अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल किसान नेता कानाराम चोटिया अजय तेन्गौर पार्षद हेमंत जोधा आदि को रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्थान की दीदीयो ने रक्षा सूत्र बांधकर बुरी आदत छुड़वाने एवं जरूरतमंदों की मदद करने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी संस्था से जुड़ी पिंकी बहन एवम अंजना बहन एवं अन्य उपस्थित थीं।
