*रक्षा बंधन पर हेमाद्री स्नान आयोजित किया गया*

केकड़ी 11 अगस्त(पवन राठी))पुरानी केकड़ी स्थित चार भुजा मंदिर के पास तालाब की पाल पर स्थित चार भुजा घाट पर पंडित रामचरण शास्त्री के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हेमाद्री स्नान ,दशविधि स्नान वैदिक मंत्रोचार के साथ कराया गया । वर्ष भर जाने अनजाने में हुए पापो के प्रायश्चित और नए वर्ष में पूजा अर्चना कराने के लिए इस स्नान को शास्त्रो में अनिवार्य बताया गया है।इस स्नान में दही,दूध,घास, गोबर,शहद सहित अनेक वस्तुओ से स्नान किया जाता है और पुरानी जनेऊ का त्याग कर नई जनेऊ ग्रहण की जाती है । पंडित नंदकिशोर पाराशर ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी प्रातः 8बजे से श्रावणी क्रम (हेमांद्री) स्नान चार भुजा घाट पर आयोजित किया गया।इस अवसर पर पं कैलाश चंद्र उपाध्याय, मुकेश शर्मा, महेंद्र शर्मा, पुरूषोत्तम पाराशर, नंदकिशोर पाराशर, दिनेश शर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया।अंत में आरती कर प्रसाद वितरित किया गया।

error: Content is protected !!