श्री दिगंबर जैन महासमीति महिला एंव युवा महिला संभाग की पंचशील ईकाई के तत्वावधान में वृक्षारोपण कर्यक्रम के तहत मुनि पुंगव सुधासागर जी महाराज की प्रेरणा एवम आशीर्वाद से एवम ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकांत जैन के सानिध्य में समिति सदस्याओं द्वारा 24 वृक्ष 24 जैन तीर्थंकर के नामों को ध्यान में रखते हुए अत्यन्त हर्ष उल्लास के साथ रोपे गए।
राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि पंचशील इकाई के द्वारा आम,बड़, पपीता,गोंदे,बेल पत्र, आंवला, नींबू, अशोक,गुलमोहर,हार सिंगार, जामुन आदि अन्य वृक्ष लगाकर पर्यावरण को हरा भरा बना कर सभी के लिए प्राण वायु मिल सके ऐसी भावना बहाई गई
युवामहिला संभाग मंत्री भावना बाकलीवाल ने बताया कि सभी सदस्याओं ने हाथों मे तीर्थंकर के नाम की तख्ती लेकर स्लोगन जिनपर हम ओर हमारे बच्चों के लिए पेड़ कितने जरूरी हैं,वृक्ष धरती का सोना है आदि अंकित थे को बोलते हुए वृक्षों को रोपा गया ।
समिति की पंचशीलनगर ईकाई अध्यक्ष प्रीति जैन ने बताया कि इस अवसर पर पंचशील महिला मंडल कि शशि जैन,मानक जैन ,उर्मिला जैन,राजुल जैन रचना जैन ,रेखा जैन ,दिव्या जैन, सिम्पल जैन , पंचशील इकाई कोषाध्यक्ष निधि अजमेरा, महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी, कुसुम जैन,मीनू जैन ,सुप्रिया जैन,पंचशील महिला मंडल सहमंत्री सोनिया सोगानी, मधु पाटनी कोषाध्यक्ष भावना बाकलीवाल आदि उपस्थित रही अन्त मे इकाई मंत्री श्वेता छाबड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
