अजमेर : महावीर इंटरनेशनल पद्मावती व अजयमैरू केंद्र के संयुक्त तत्वावधान मे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत गुड सिटीज़नशिप क्लब के सानिध्य मे प्रेसीडेंसी स्कूल गैगल अजमेर मे स्टाफ व छात्रों को राष्ट्रीय ध्वज घर घर झंडा अभियान हेतु वितरित किये गये ।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल पद्मावती केंद्र की अध्यक्षा गुंजन माथुर अपने संबोधन मे कहा कि हम अपने आप को गोरान्वित महसूस कर रहे हैं कि हम लोग आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा बन रहे हैं ।
महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू केंद्र के अध्यक्ष कमल गंगवाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर में तिरंगा कार्यक्रम के हेतु शहर में भी पंचशील व आनंदनगर में भी झंडे वितरित किये गए हैं ।
पद्मावती सचिव निकिता पंचोली व अजयमैरू सचिव गजेंद्र पंचोली ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल पर्यावरण सुरक्षा के लिये आगामी 14.08.2022 को अंध विद्यालय आदर्श नगर अजमेर मे सघन पौधरोपण करने जा रहा है ।
कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय प्राचार्या एंजेला शर्मा, प्रधानाध्यापिका रशमिंदर कौर व गुड सिटीज़नशिप क्लब के अध्यक्ष प्रेम सागर ने धन्यवाद महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू व पद्मावती केंद्रो के पदाधिकारीयो को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल पद्मावती केंद्र की अध्यक्षा गुंजन माथुर, सचिव निकिता पंचोली, अजयमैरू केंद्र के संरक्षक अशोक छाजेड़, अध्यक्ष कमल गंगवाल, सचिव गजेंद्र पंचोली, कोषाध्यक्ष विजय जैन पांड्या,राज कुमार गर्ग,प्रवीण जैन गुड सिटीज़नशिप क्लब के प्रेम सागर, ज़हीर खान, प्राचार्या ऐंजेला शर्मा, प्रधानाध्यापिका रशमिंदर कौर, शाला अध्यापिकाये, छात्र छात्राये उपस्थित थे ।
विजय पांड्या
कोषाध्यक्ष
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू
