जहां एक तरफ पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है उसी क्रम में अजमेर की जैन समाज भी पीछे नहीं है 15 अगस्त को अजमेर के आचार्य विद्यासागर तपोवन में गुरु मां संगम मति माताजी के सानिध्य में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है इस अवसर पर प्रात काल से ही कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएंगे प्रात काल 8:15 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा ध्वजारोहण करने का सौभाग्य श्री प्रदीप पाटनी अध्यक्ष बड़ा धड़ा पंचायत श्री दिगंबर जैन सामाजिक संसद अजमेर को प्राप्त हुआ है ध्वजारोहण के पश्चात देश की अखंडता पर मार्मिक प्रवचन गुरु मां संगम मति माताजी के मुखारविंद से होंगे इस अवसर पर अजमेर के सभी सामाजिक संगठनों को आमंत्रित किया गया है
चातुर्मास अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से बनाने के क्रम में 15 अगस्त को संध्या काल मैं भी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं शाम 7:00 बजे से आनंद यात्रा रात्रि 8:00 बजे णमोकार जाप अनुष्ठान एवं 9:00 बजे से देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत देशभक्ति नृत्य के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं सभी समाज बंधुओं को 15 अगस्त के सभी कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जा रहा है
इसी कार्यक्रम को लेकर एक पत्रिका का विमोचन आज विद्यासागर तपोवन में हुआ पत्रिका विमोचन में सुनील जैन होकरा महावीर अजमेरा प्रदीप पाटनी अतुल डिलवारी प्रेमचंद बड़जात्या उदित बड़जात्या बाबूलाल छाबड़ा आदि उपस्थित
णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में आज पंचशील महिला मंडल ने णमोकार महामंत्र जाप करवाने का पुण्य प्राप्त किया भावना बाकलीवाल श्वेता जैन सिंपल पाटनी एवं पंचशील महिला मंडल के सभी महिलाओं ने परम पूज्य गुरु मां संगम मति माताजी के पाद प्रक्षालन किए एवं शास्त्र भेंट किए रात्रि को आरती करने का पुणे में प्राप्त किया
