केकड़ी 15 अगस्त (पवन राठी)स्वत्नत्रता दिवस पर आर्य समाज केकड़ी में भी ध्वजारोहण किया गया।
आर्यवीरदल अधिष्ठाता सत्यनारायण सोनी ने बताया कि आर्य समाज प्रधान रतन लाल पंवार की अध्यक्षता में आज आर्य समाज में प्रातः 7:15 बजे झंडारोहण कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि छोटू लाल कुमावत, विशिष्ट अतिथि आचार्य जनक रहे कार्यक्रम में मूलचंद महावर, कपुर चंद सोनी, फूलचंद नागोरिया, शम्भू सिंह चौहान, मुकेश कुमावत, बजरंग सिकलीगर ,भानू पंवार, नवनीत पंवार सहित सभी आर्यजन उपस्थित रहे कार्यक्रम में सभी ने देश भक्ति के गीत गाये व राष्ट्रीय पर्व को उत्साह के साथ मनाया
