*लायंस व लियो क्लब बिजयनगर रॉयल द्वारा बनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस*

लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल की और से अध्यक्ष ज्ञानचंद कोठारी की अध्यक्षता में 75वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाते देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विशेष तौर पर लायंस क्लब के संभागीय अध्यक्ष दीपक महेश्वरी क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित लोढ़ा ने शिरकत की। इस अवसर पर सर्वप्रथम क्लब के अध्यक्ष ज्ञानचंद कोठारी की ओर से तिरंगा झंडा फहराने की रस्म अदा की गई तथा राष्ट्रगान गाकर अपने देश के महान लोगों एवं शहीदों को याद करते हुए उनकी शहादत को नमन किया गया। उसके पश्चात अध्यक्ष ज्ञानचंद कोठारी के द्वारा उद्बोधन दिया गया उद्बोधन में कोठारी ने कहा कि 15 अगस्त 1947 में हमारा देश अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी से पूरी तरह आजाद हो गया था, जिसके आजाद होने के पीछे हमारे देश के बहुत से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान की अहम भूमिका है जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह किये बिना देश की आजादी के लिए खुद को न्योछावर कर दिया, ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों की इस नि:स्वार्थ देशभक्ति को आज हम याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर कर रहे है।
कार्यक्रम के दौरान क्लब उपाध्यक्ष मूलचंद नाबेडा ने बताया की 15 अगस्त भारतीय इतिहास का सर्वाधिक भाग्यशाली और महत्वपूर्ण दिन है, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर भारत देश को आजाद कराया। आज हर भारतीय इस खास दिन को एक उत्सव की तरह मनाते है। संभागीय अध्यक्ष दीपक महेश्वरी ने क्लब के द्वारा वर्ष पर्यंत गतिविधियों होती है उसके बारे में सभी सदस्यों को अवगत कराया और क्लब को संभागीय डिस्ट्रिक्ट और प्रांत स्तर पर स्थानीय क्लब का नाम और ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए क्लब के सभी सदस्यों को प्रेरित किया। क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित लोढ़ा ने बताया की यह वही ऐतिहासिक दिन है जब भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी। इस दिन अपने सभी आजादी के नायकों को याद करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया। आजादी के इस पर्व पर सभी शैक्षिक संस्थान और ऑफिस में आजादी के सेनानियों को याद किया जाता है और झंडा फहराया जाता है। अंत में क्लब के सचिव शांतिलाल चपलोत द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में क्लब के संभागीय अध्यक्ष दीपक महेश्वरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित लोढ़ा, अध्यक्ष लॉयन ज्ञानचंद कोठारी, उपाध्यक्ष लायन मूलचंद नाबेडा, सचिव लॉयन शांतिलाल चपलोत, कोषाध्यक्ष लॉयन देवेंद्र राका, कन्वीनर लॉयन सुरेंद्र सिंधवी, लियो डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट नवीन चोपड़ा, लियो क्लब के उपाध्यक्ष लियो अक्षत जैन, संस्कार जैन, निखिल जैन विकास गोखरू, विनीत खाबिया , संयम रांका, जयसिंह हाडा, अंकुश जैन,आदि सभी सदस्य मौजूद थे

error: Content is protected !!