जोश खरोश से मनाया स्वतंत्रता दिवस

केकड़ी 15 अगस्त(पवन राठी)
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वत्नत्रता दिवस पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा बार कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया।अधिवक्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्र गान गाया गया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली पूर्व बार अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी -चेतन धाबाई-सहित भंवर सिंह राठौड़-नवल किशोर पारीक-हेमंत जैन-महासचिव विशाल राजपुरोहित-अब्दुल सलीम गौरी-अनुराग पांडे-पवन कुमार राठी-मुकेश गढ़वाल-गजेंद्र पाराशर-विजयेंद्र पाराशर-सुनील जैन-रोडुमल सोलंकी सहित अनेको अधिवक्तागण उपस्थित थे।
उपखंड कार्यालय पर उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली ने
ध्वजारोहण किया छात्राओं द्वारा राष्ट्र गान प्रस्तुत किया गया।उपखंड अधिकारी द्वारा सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दी गई।
अपर जिला एवम सत्र न्यायालय पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या 2 कुंतल जैन द्वारा ध्वजा रोहण किया गया।पुलिस दस्ते द्वारा सलामी दी गई छात्राओं द्वारा राष्ट्र गान प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर समस्त न्यायाधीश गण अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश संख्या एक श्रीमती अम्बिका सोनी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक युवराज सिंह अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दो श्रीमती कविता राणावत सिविल न्यायाधीश मर्यादा शर्मा उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण सभी न्यायालयों का व उपखंड कार्यालय का स्टाफ उपस्थित था।

error: Content is protected !!