15 अगस्त के अवसर पर श्री सर्वेश्वर विद्या मंदिर विद्यालय, किशनगढ़ में आयोजित कराये गए रंगा रंग कार्यक्रम

75वे स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर श्री सर्वेश्वर विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय, किशनगढ़ में आयोजित कराये गए रंगारंग कार्यक्रम। संस्था प्रधान मनोज कुमार सैन तथा वार्ड नं. 12 के पार्षद रामवतार जी द्वारा झण्डारोहण किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ दसवीं तथा आठवीं कक्षा की बालिकाओं द्वारा राष्ट्रगान, वंदे मातरम, स्वागत गीत तथा अतिथियों के स्वागत सत्कार से किया गया। मंच संचालन का कार्य हेमन्त धवल द्वारा किया गया। सलीना, तनवीर, तिलक, जय प्रताप सिंह, वंदना, हिना, जिज्ञासा, खुशबू तथा तब्बुसम आदि विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां दी गयी। दिव्या सुनारीवाल तथा दीपिका ने देशभक्ति से लबरेज भाषण प्रस्तुत किये। “मीरा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” नाम से सुंदर ड्रामे की प्रस्तुति आठवीं व छठी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा की गयी। अतिथि स्वरूप में पधारी मशहुर गायिका रुखसाना सरगम द्वारा देशभक्ति संगीतो का मनमोहक गायन किया गया। समस्त प्रतिभागियों को परितोष व सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। विद्यार्थियों को मिठाईयां वितरित करायी गयी। समस्त कार्यक्रम पर दर्शकों व विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया जानने हेतु समीक्षा पुस्तक रखी गयी जिसमें विद्यार्थियों व दर्शकों की सुंदर प्रतिक्रियाये उभरकर सामने आयी। समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम को रोमांचक बनाने में।

error: Content is protected !!