अंदरकोट पंचायत ने अमृत महोत्सव रैली का आयोजन किया

अंदरकोट पंचायत की तरफ से आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव रैली का आयोजन किया गया। रैली हताई चौक से शुरू हुई और त्रिपोलिया गेट तक पहुंची। जहां लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, वंदेमातरम के नारे लगाए। रैली में पंचायत के कार्यवाहक अध्यक्ष मुख्तार बक्श, ऑडिटर एस एम अकबर, शाहिद हुसैन, फारुख पहलवान साहब, सादिक मोहम्मद, मंसूर मोहम्मद, आजम खान जई, पार्षद अजहर खान, जाहिद खान, मजहर खान, अब्दुल खालिक, गुलाम सादिक, सईद खान, नासिर खान उर्फ मंगल चाचा, वाजिद मोहम्मद, मोहसिन खान, इमरान मोहम्मद, आसिफ हुसैन, दिलशाद अंसारी, हमीद खां अंकल, वाहिद खान, अब्दूल लतीफ, मुन्ना भाई, नसीम मोहम्मद, हामिद खान, वजीर मियां, साजिद खान, शब्बीर खान, सोनू, फहीम खान, रहीम खान, गुलाम हुसैन, नजर बक्श्, समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।
एस एम अकबर
ऑडीटर, पंचायत अन्दर कोटियांन

error: Content is protected !!