मित्तल हॉस्पिटल के यूरो व गैस्ट्रो एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन 17 को ब्यावर में

अजमेर, 16 अगस्त ()। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अजमेर के पथरी, प्रौस्टेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सन्तोष कुमार धाकड़ तथा गैस्ट्रो एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ एस पी जिंदल बुधवार, 17 अगस्त 22 को ब्यावर में अपनी परामर्श सेवाएं देंगे। वे वहां दोपहर 2 से 4 बजे तक लौहारन चौपड़ के पास स्थित आनंद क्लिनिक एण्ड डायग्नोस्टिक सेन्टर, ब्यावर पर उपलब्ध रहेंगे।
यूरोलॉजिस्ट डॉ संतोष कुमार धाकड़ ने बताया कि गुर्दे, मूत्रनली, पेशाब की नली की पथरी, प्रौस्टेट ग्रंथी का बढ़ना, दिन व रात को बार-बार पेशाब लगना, पेशाब की धार में कमी होना, पेशाब का बूंद-बूंद टपकना, पेशाब नली में रुकावट होना, किडनी, प्रौस्टेट, पेशाब नली का कैंसर, खांसी व छींक के साथ पेशाब का निकलना आदि रोगों से पीड़ित उनसे जांच एवं उपचार परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।
गैस्ट्रो एण्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ एस पी जिंदल ने बताया कि आहार नली, ऑंत, मलद्वार, लीवर, पैनक्रियाज, तिल्ली, पित्त की थैली और नली संबंधी रोगों की जांच व उपचार, हर्निया, अपेंडिक्स, पथरी व पेट से संबंधित रोगों के दूरबीन द्वारा ऑपरेषन, मोटापा कम करने का ऑपरेषन (बेरियाट्रिक सर्जरी)आदि के संबंध में रोगी उनसे उपचार परामर्ष प्राप्त कर सकेंगे।
गौरतलब है कि अजमेर संभाग के पहले एनएबीएच मान्यता प्राप्त मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर की ओर से विशेषज्ञ चिकित्सकों की विजिटिंग सेवाओं के तहत ब्यावरवासियों के लिए पथरी, प्रौस्टेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञों की सेवाएं हर माह के तीसरे बुधवार को उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त गैस्ट्रो एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ एस पी जिन्दल की सेवाएं पहले और तीसरे बुधवार को उपलब्ध कराई जा रही है।

error: Content is protected !!