अजमेर 16 अगस्त ( ) अग्रवाल समाज महिला शाखा अजमेर द्वारा तीज सिंजारा महोत्सव लायंस भवन वैशाली नगर अजमेर में श्रीमती अंजना पंसारी के मुख्य आतिथ्य व श्रीमती स्नेहलता जी मंगल के विशिष्ट आतिथ्य में मनाया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की मुख्य संरक्षिका श्रीमती राधिका अग्रवाल व अध्यक्ष श्रीमती शशि अग्रवाल ने की। लहरिया महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगीतायैं रखी गयी जिनमें अग्रवाल समाज की अनेक महिलाओं ने बढ़चढकर भाग लिया। सावन के मधुर गीत गाये गये, विचित्र भेषभूषा में भी नीलम, मेघा, माला, नेहा अंजलि ने हिस्सा लेकर सबको आनंदित किया। मेहंदी प्रतियोगिता में दीपिका प्रथम, मेघा द्वितीय स्थान पर रही। नृत्य प्रतियोगिता में पायल गुप्ता ने प्रथम, मेघा ने द्वितीय व दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में संगीत प्रतियोगिता में शारदा प्रथम, ललिता द्वितीय व मेघा तृतीय स्थान पर रही। प्रश्नोत्रि में भी सभी महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया हाउजी भी खिलवाइ गयी। अन्त में सभी ने नृत्य कर बहुत आनंद उठाया, कार्यक्रम के बाद सहभोज रखा गया। महासचिव अनिता बंसल ने सभी का आभार व धन्यवाद प्रेषित किया।
अनिता बंसल
महासचिव
8619806012