“आजाद भारत आजाद स्वप्न” नाम से 12 अगस्त 2022 को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन श्री सर्वेश्वर विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय, किशनगढ़ में कराया गया। 15 अगस्त 2022 स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य पर स्पेशफिक आर्ट के रुप में चयनित 6 श्रेष्ठतम कृतियों वाले विद्यार्थियों को संस्था प्रधान मनोज कुमार सेन द्वारा उपहार तथा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। श्रेष्ठतम 6 कलाकृतियों के अंतर्गत निकिता (10th), दिव्या सुनारीवाल (9th), सना खान (9th), जयश्री कँवर (9th), भूमिका प्रजापत (8th) और काजल राव (9th) की कृतियों को चयनित किया गया। इसके।अलावा 10 अन्य कृतियों का भी चयन किया गया जिसमें कक्षा 5th से वंदना सैनी, कक्षा 6th से पिंकी योगी, मोहम्मद हुसैन, हिना राव कक्षा 8th से नीतू राव, नीतू भोपरिया, सुनील बोहरा, साहिल मीर कक्षा 9th से सोनू बोहरा तथा कक्षा 10th से मनीषा थे। विदित हो कि श्रेष्ठ कृतियों का चयन मनोज कुमार सेन, मनीषा कँवर, चंद्रवर्षा रानी अध्यापकों द्वारा किया गया। अन्य सभी प्रतिभागी जिन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया उन्हें सर्टिफिकेट शीघ्र ही प्रदान किया जाएगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हेमन्त धवल, मनीषा कँवर, अफसाना, चंद्रवर्षा रानी, मधुबाला, सुनीता झारोटिया, राजेन्द्र मंडोलिया, आशा, पूजा, राजेश वैष्णव, मधु, जमीला द्वारा प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सैन के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।