आज दिनांक 16 अगस्त 2022 – राजस्थान के यषस्वी मुख्यमंत्री माननीय अषोक
गहलोत जी के निर्देषानुसार आजादी के 75 वें वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस के
अवसर पर मंत्री श्रीमान् लालचन्द कटारिया द्वारा अजमेर स्थित स्वतंत्रता
सेनानी श्रीमान् शोभाराम गहरवार के निवास स्थान पर जाकर ध्वजा रोहण कर
परिवार कुषलक्षेम पूछी।
ये जानकारी देते हुये कांग्रेस नेता मनोज भाटी ने बताया कि स्वतंत्रता
दिवस के पावन अवसर पर मंत्री श्रीमान् लालचन्द कटारिया द्वारा ध्वजा रोहण
करने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद प्रेषित किया। ध्वजा रोहण के पश्चात्
माननीय मंत्री महोदय ने श्रीमान शोभाराम गहरवार के परिवार से बातचीत की
एवं उनकी समस्याओं के बारे में पूछा।
इस दौरान परिवारजन में कांग्रेसी नेता मनोज भाटी, श्रीमती शांती देवी
भाटी, सविज्ञा भाटी, उमेष भाटी, विलास भाटी, नैना भाटी पार्षद, चंचल
बैरवाल कोली समाज, शहर अध्यक्ष निर्मल कुमार बेरवाल पूर्व पार्षद चंदन
सिंह सेवादल की महिला अध्यक्ष द्रोपती कोली, हरिप्रसाद जाटव पुनीत सांखला
कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्वतंत्रता सेनानी श्रीमान् शोभाराम गहरवार ने फहराया स्वतंत्रता भवन पर तिरंगा
आज दिनांक 16 अगस्त 2022 – आजादी के 75 वें वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस के
अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी श्रीमान् शोभाराम गहरवार ने केसरगंज स्थित
स्वतंत्रता भवन पर तिरंगा फहराया व सलामी दी।
ये जानकारी देते हुये कांग्रेस नेता मनोज भाटी ने बताया कि स्वतंत्रता
दिवस के पावन अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी शोभाराम गहरवार द्वारा
स्वतंत्रता भवन पर तिरंगा फहराते हुये संक्षिप्त में लोगों को सम्बोधित
किया।
इस दौरान परिवारजन में कांग्रेसी नेता मनोज भाटी, विलास भाटी, बलवंत
सिंह, ज्योति, लेखराज राजोरिया राकेष राजोरिया, लीलावती भाटी, सुरेष
राजोरिया, प्रेमसिंह, ओमप्रकाष, ताराचंद कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता
उपस्थित थे।
मनोज भाटी
मो. 8619454927