भीम राव अम्बेडकर वेलफेयर सोसाइटी के आक्रोशित सदस्यों ने आरोपी शिक्षक को फांसी देने की मांग के साथ किया प्रदर्शन
––——————————————-
पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नोकरी देने की मांग की
———————————————–
केकड़ी 16 अगस्त(पवन राठी)जालोर जिले के सुराणा गांव के कक्षा 3 के छात्र इंद्र कुमार की शिक्षक द्वारा की गई पिटाई से उपचार के दौरान मौत से आक्रोशित वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।इससे पूर्व दलित समाज के लोग नगर पालिका के पास एकत्रित होकर रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पंहुचे थे।
प्रदर्शन कर रहे लोगो ने मांग की कि मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी दी जाए।आरोपी शिक्षक को फांसी की सजा दी जाए एवम उक्त निजी स्कूल की सम्पूर्ण संपत्ति जप्त की जावे।प्रदर्शन के बाद उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में लिखा गया है कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी दलित समाज को छुआछूत का सामना करना पड़ रहा है।जालोर के सुराणा गांव की स्कूल में घटित घटना इसका ज्वलंत उदाहरण है।
छात्र इंद्र कुमार द्वारा पानी की मटकी के हाथ लगा देने के कारण शिक्षक द्वारा उक्त छात्र की 13 जुलाई को बेरहमी से पिटायी की गई जिससे वह घायल हो गया और तीन दिन पूर्व उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
शिक्षक द्वारा की गई मारपीट सामंतवादी मानसिकता को ही प्रदर्शित करता है।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र ही मांगो को नही माना गया तो देश भर में आंदोलन करने को समाज को बाध्य होना पड़ेगा।
