अशोक विहार कालोनी, गौरव पथ में स्वाधीनता दिवस मनाया गया

प्रवक्ता विजय जैन के अनुसार प्रातःकाल कालोनी में तिरंगा रैली निकाली गई जिसमें बच्चों, महिलाओं व सभी निवासियों द्वारा पूरे जोश के साथ भाग लिया गया जिससे देशभक्ति का जोश जागृत हो गया।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳आजादी के अमृत महोत्सव पर आमंत्रित वार्ड 71 के पार्षद महोदय श्री रमेशजी सोनी ने ध्वजारोहण कर समारोह को चार चांद लगा दिए । राष्ट्रगान के उपरांत पार्षद महोदय का कॉलोनी वासियों द्वारा साफा व माला पहना कर और शाल ओढा कर सम्मान किया गया । पार्षद महोदय ने अपने सम्बोधन में ध्वज का महत्व समझाया व कालोनी के कार्यों व कार्यक्रम की प्रशंसा कर उत्साह वर्धन किया ।उन्होंने कहा अजमेर शहर मे सबसे आदर्श कॉलोनी कोई है तो वो अशोक विहार कॉलोनी है ऐसी आदर्श कॉलोनी अजमेर मैं कही भी नही है।
कॉलोनी के बच्चों, महिलाओं व पुरुषों द्वारा बहुत ही सुंदर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । छोटी बच्ची भव्या बंसल का भारत माता का और जीवा मोदानी का गांधीजी का रूप विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
महिलाओं द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य और गायन अत्यंत आकर्षक रहा जिसमें मधु मंत्री, गीताली दास,जूली अग्रवाल, खुशी बंसल, सुनीता गोयल, चंद्रकला मालू, अनुराधा गोयल, रितु गर्ग,सविता अग्रवाल व पूर्वी अग्रवाल ने अलग अलग प्रांतो की वेशभूषा में समूह नृत्य प्रस्तुत किया। पी के दास और प्रियांशी दास ने एक एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। बच्चों में शिवांश मालू और अथर्व बीजावत ने एक एक कविता सुनाई, अथर्व बंसल ने की बोर्ड पर राष्ट्रगान बजाया , आदित्य मालू ने लघु वार्ता दी, परी बीजावत ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया, ओशिका और शुभी डीडवानिया के फ्यूज़न नृत्य ने अपनी विशेष शैली के कारण सबकी प्रशंसा बटोरी, यश और प्रणव ने सुंदर नृत्य किया, हेड़ा परिवार के सदस्यों ने समूह गान गाया । कालोनी के वरिष्ठतम निवासी श्री बी बी दत्ता द्वारा सभी को प्रेरक संदेश दिया गया। श्रीमती खुशी बंसल द्वारा स्वरचित देशभक्ति कविता भारत माँ के श्रृंगार पर सुनाई गई ।श्रीमती पल्लवी ने गानो का मेडले गाया। बाद में बच्चों को पारितोषिक भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तुति व संचालन कीर्ति बंसल व चंद्रकला मालू द्वारा किया गया । अंत मे सभी को जलपान करा कर कार्यक्रम समाप्त किया गया।
कार्यक्रम की व्यवस्था में विजय जैन, सुनील अग्रवाल, चेतन मालू, सुभाष बंसल, राधिका बीजावत आदि का विशेष सहयोग रहा । संध्या काल मे विधिवत रूप से राष्ट्रीय ध्वज को उतारा गया।

error: Content is protected !!