*खत्री सभा अजमेर का शताब्दी वर्ष समारोह सम्पन्न*
समाज बंधुओं ने दीं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
*अजमेर, 15 अगस्त।*
आपस में जुड़ाव से ही किसी समाज में एक मजबूती आती है। अतः आप कितने भी सम्पन्न हों या बड़े पद पर पहुंच जाएं, लेकिन अपनी ज़मीन को ना भूलें। अपने लोगों से जुड़ाव बनाए रखें और सदैव उनके संपर्क में रहें ताकि आपके अनुभव और आपकी पहुंच-पहचान आपके समाज व जाति बंधुओं के हित में सकारात्मक रूप से उपयोगी बन सके। यह बात मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक शरद मेहरा ने खत्री सभा अजमेर के शताब्दी वर्ष समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान में खत्री जाति की जनसंख्या कम है मगर शिक्षा और आपस में जुड़ाव की भावना ऐसे मजबूत स्तम्भ हैं कि आप फिर भी अपना मुकाम बना सकते हो, इसलिए भले खत्री युवा उच्च स्थान पर कार्य करने विदेश अथवा अन्य शहर चले जाएं, मगर अपने शहर के समाज बंधुओं को न भूलें और समाज के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहें।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए एडवोकेट राजेश टण्डन ने राजस्थान में राजनीतिक व प्रशासनिक पदों पर खत्री समाज के लगभग शून्य प्रतिनिधित्व पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हम अब ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें ताकि वे समाज का हर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व प्रशस्त कर सकें। उन्होंने कहा कि अन्य जाति समाजों ने जिस तरह धर्मशालाएं, श्मशान स्थल सहित अन्य निजी स्थान डेवलप करके अपनी पहचान बनाने के साधन जुटाए हैं, ऐसा कुछ खत्री समाज को करना चाहिए। उन्होंने समाज को हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया।
शताब्दी वर्ष समारोह में समाज बंधुओं ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विभिन्न रंग भरे। कुमारी सानवी टंडन, माही मेहरा, शुभी खन्ना, अंशिता मेहरा, खुशी खन्ना, मिष्टी मेहरा आदि बालिकाओं ने नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन करके लोहा मनवाया, वहीं नृत्य में बड़ी उम्र की खत्री महिलाएं भी आगे रहीं और श्रीमती शिखा टंडन, अंकिता मेहरा और श्रीमती रूपाली मेहरा ने भी नृत्य से समा बांधा। इसके अतिरिक्त अमित टंडन, गोपाल खन्ना, दिनेश मेहरा व अभिनव कपूर ने गायन प्रस्तुति देकर दाद बटोरी। इस दौरान आदित मेहरा, अमायरा मेहरा और सयन खन्ना ने फैंसी ड्रेस की प्रस्तुति दी। बॉबी इवेंट के कलाकारों की प्रस्तुति भी सराही गई। कार्यक्रम का शानदार संचालन अमित टंडन ने किया। खत्री सभा अजमेर के अध्यक्ष अजय मेहरा ने जहां सभा की अब तक गतिविधियों व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला वहीं सचिव कुशलवर्धन टंडन ने खत्री सभा का 101 वर्ष का इतिहास बताया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि शरद मेहरा (आई जी स्टाम्प) व विशिष्ट अतिथि एडवोकेट राजेश टंडन का माला व साफा पहना कर स्वागत अध्यक्ष अजय मेहरा, सचिव कुशलवर्धन टंडन, उपाध्यक्ष योगेंद्र मेहरा, कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट राजेश खन्ना, विजय मेहरा तथा सूरज कपूर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उप मंत्री संजीव टंडन, अनिल टण्डन आदि का सराहनीय सहयोग रहा।