केकडी 17 अगस्त(पवन राठी) / आजादी के अमृत महोत्सव पर सावर में स्व.शशिकुमारी की स्मृति में श्रीमती स्व.शशिकुमारी भुवनेश्वरी स्मारक समिति, भारत विकास परिषद सावर केकडी व जहाजपुर तथा रक्त मित्र मंडल सावर तथा रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा के सयुक्त तत्वाधान में
विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन श्रीमती शशि कुमारी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सावर में सम्पन्न हुआ।शिविर का शुभारंभ माँ भारती,स्वामी विवेकानंद एवम् रानी साहिबा श्रीमती शशि कुमारी, भुवनेश्वरी देवी के चित्र पर माला पहना और दीप जला कर पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह शक्तावत ने किया व साथ में सरपंच विश्व जीत सिंह शक्तावत भी उपस्थित थे।।हेमेन्द्र सिंह शक्तावत अध्यक्ष भाविप सावर ने बताया कि रानी साहिबा की स्मृति में यह 19 वा रक्तदान शिविर था।
तेज बारिश के बावजूद भी युवा रक्तदान हेतु जागरूक दिखे उत्साह से रक्तदान कर रहे थे।
शिविर में सरपंच विश्वजीत सिंह,भजन गायक सावलराम की वैष्णव,मकरध्वज भट्ट 10 वी ने परिषद के सावर अध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह, केकडी अध्यक्ष कैलाश चंद जेन,सचिव सत्येंद्र राव, कोषाध्यक्ष सज्जन चोरड़िया, रक्तदान प्रभारी,ऊमा शंकर तिवाड़ी , पूर्व सरपंच पुस्पेंद्र सिंह , हेमराज मीणा किसान, गैस संचालक आरती मूंदड़ा ने अपने पुत्र के सा, संदीप कुमार पहाड़िया जयपुर, राकेश वैष्णव,गजानंद, राजेश जांगिड, मंसूरी आदि कई रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।
कुल 171 यूनिट रक्तदान हुआ, जवाहर लाल नेहरू व जनाना ब्लड बैंक अजमेर की टीम ने रक्त संग्रह किया।
देवराज सुरतानिया प्रांतीय संयोजक रक्तदान भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत, अनिल जोशी संगठन सचिव जहाजपुर, केकडी से शाखा अध्यक्ष कैलाश चंद जैन, सचिव रामधन प्रजापत, पूर्व अध्यक्ष यज्ञ नारायण सिंह व अनिल राठी पूर्व सचिव बहादुर सिंह शक्तावत पूर्व कोषाध्यक्ष राकेश तोषनीवाल,नंदलाल गर्ग, सावर शाखा व रक्त मित्र मण्डल सावर से अश्वनी पाराशर,इकबाल खान ने सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
आजके आयोजन में क्षेत्र की सभी सामाजिक संस्थाएं भी रक्तदान में सामूहिक सहयोग रहा। भारत विकास परिषद सावर सचिव सत्येंद्र राव, कोषाध्यक्ष सज्जन सिंह चोरड़िया, रक्तदान प्रभारी रक्त मित्र मंडल सावर से मनोज गोतम, अश्वनी पाराशर,आदित्य शर्मा, गौरव प्रजापत, रजनीश शर्मा, रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा के सरक्षक कुशलचंद चोरड़िया, सचिव आसिफ इकबाल। सावर मार्बल ऐसोसियन अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, भोजराज कहार, राजदीप सिंह, धीरेंद्र सिंह, भानुप्रताप सिंह, सुरेंद्र जैन आदि उपस्थित थे।
रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह स्वरूप हाथोंहाथ तस्वीर खेंचकर फोटो फ्रेम कर व प्रशस्ति पत्र दिया गया।