चौधरी व यादव को उतारा मैदान में

बाकी प्रत्याशियों की घोषणा अंतिम समय मे करेंगे दोनो दल
केकड़ी 19 अगस्त(पवन राठी)
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होने वाले छात्र संघ चुनावो में ए बी वी पी ने ऋषिराज चौधरी को एवम एन एस यू आई ने ओमप्रकाश यादव को अपना अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के रूप में चुनावी दंगल में उतारा है।दोनो दलों द्वारा अपने बाकी प्रत्याशियों की घोषणा अंतिम समय मे की जाएगी।
दोनो दलों द्वारा अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है अब किसके सर पर होगा ताज यह तो फिलहाल भविष्य के गर्भ में दफन है।
फिलहाल दोनो दलों द्वारा अपने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए रणनीतियां बनाई जाकर उनको मूर्त रूप देने की कोशिश जारी है ।

error: Content is protected !!