विद्यासागर तपोवन छतरी योजना में गुरु मां संगम मति माताजी के पावन सानिध्य में पिछले 35 दिवस से चल रहे अनुष्ठान का निष्ठापन समारोह आज 19 अगस्त से प्रारंभ हुआ आज के दिवस पर प्रातः काल में संघ संचालिका सोनम अजीत विनायका सूरत में माताजी के पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट किए माताजी ने प्रवचन देते हुए कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम धर्म प्रभावना संयुक्त सभी समाज बंधुओं को णमोकार अनुष्ठान निष्ठापन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए चातुर्मास के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि इसी कार्यक्रम के तहत आज शाम 6:30 बजे पार्श्वनाथ कॉलोनी वैशाली नगर जैन मंदिर से बैंड बाजे ढोल के साथ महा आरती प्रारंभ हुई रथ में सोनम अजीत विनायका परिवार शोभायमान था सभी महिला मंडल भक्ति भाव से जुलूस के साथ छतरी योजना स्टेट विद्यासागर तपोवन में वहां आरती लेकर पहुंचे रात्रि में 8:00 बजे महा आरती के माध्यम से अनुष्ठान की भव्य आरती की गई एवं गुरु मां संगम मति माताजी की आरती की गई संगीत की स्वर लहरियों के साथ आरती में श्रद्धालु भक्ति भावना से नाच रहे थे कि मैं 8:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में णमोकार जाप किए गए जागृति मंच अध्यक्ष सुनील जैन होकरा सहित महावीर अजमेरा कमल सोगानी प्रदीप पाटनी मनीष सेठी मनीष पाटनी गौरव पाटोदी विशाल अजमेरा कमल बड़जात्या सोनिया जैन सुनीता जैन आदि उपस्थित थे आज के पुण्यार्जक परिवार सोनम विनायका परिवार का सामाजिक अभिनंदन किया गया कार्यक्रम के पश्चात विनायका परिवार सूरत ने उपस्थित सभी जाप करने वाले लाभार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए
विश्व शांति के लिए 24 घंटे का अखंड णमोकार जाप 20 अगस्त को
गुरु मां संगम मति माताजी के सानिध्य में विद्यासागर तपोवन पर सकल दिगंबर जैन समाज के माध्यम से 24 घंटे का अखंड णमोकार जाप विश्व शांति के लिए 20 अगस्त को प्रात काल 5:00 बजे प्रारंभ होगा और 21 अगस्त को प्रातः काल 5:00 बजे समाप्त होगा इस महा जाप कार्यक्रम में सकल दिगंबर जैन समाज के सभी मंदिर कमेटी संगठन अपना सहयोग दे रहे हैं जागृति मंच से निवेदन करता है कि सभी इस कार्यक्रम में बैठकर वर्तमान समय में देश के एवं विश्व की शांति के लिए इस अखंड णमोकार जाप में अवश्य शामिल हो