प्रदेश संगठन मंत्री बनने पर शक्तावत का किया अभिनंदन

केकड़ी — 19 अगस्त(पवन राठी)एडवोकेट अर्जुन सिंह शक्तावत निवासी केकडी को अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान जयपुर के प्रदेश संगठन मंत्री बनने पर समाज बंधुओं ,मित्रगण व कृष्णा नगर वासियों ने माल्यार्पण, साफा बंधन व तलवार भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर सत्यनारायण कानावत, केदार शर्मा ,चंद्र प्रकाश मेवाड़ा ,सुनील पाराशर कैलाश प्रजापत ,अटल शर्मा ,मोनू कानावत, विजय सिंह,जगदीश साहू, जाकिर मंसूरी , रामनिवास वर्मा, जगदीश बड़ौला, मनीष जैन, चीनू माथुर सहित अनेक जन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!