केकड़ी 19 अगस्त(पवन राठी)कोरोना काल के बाद इस बार जन्मास्टमी का पर्व कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में हर्षोल्लास व जोश खरोश के साथ मनाया गया।
मंदिरो में विशेष सजावट की गई झांकिया सजाई गई।बच्चो में विशेष उत्साह देखने को मिला।आस्थावान लोगो ने उपवास और व्रत रखा सांयकाल मंदिरो में झांकियो के दर्शनार्थ लोगो की भीड़ उमड़ी। पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु माकूल प्रबंध किए गए थे।
मैं भी कृष्ण प्रतियोगिता का हुवा आयोजन
======================
माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा इस अवसर पर 0-3 व 3से 10 वर्षायु के दो ग्रुप्स में मैं भी कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें बालक बालिकाओ की निशुल्क प्रविष्टि रखी गई।
प्रतियोगिता को बहुत समर्थन मिला जो समाचार लिखे जाने तक जारी है।
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर्ताओ को माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा ।