महाराजा दाहरसेन कबड्डी प्रतियोगिता :आदर्श विद्या निकेतन भजन गंज ने जीता खिताब

अजमेर. 20 अगस्त। शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्या निकेतन भगवान गंज की सीनियर टीम ने अपने स्कूल की जूनियर टीम को 33-16 अंकों से हराकर महाराजा दाहरसेन कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।
शनिवार को महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में शहीद अविनाश स्कूल की जूनियर टीम ने आदर्श विद्या निकेतन पुष्कर मार्ग की सीनियर टीम को 30-25 अंको से तथा शहीद अविनाश स्कूल की सीनियर टीम ने दूसरे सेमीफाइनलमें आदर्श विद्या निकेतन की जुनियर टीम को 52-15 अंको से परास्त कर फाईनल में प्रवेश किया था।
विजेता टीम:- शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्या निकेतन भगवाजगंज सीनियर टीम- शानू, विक्की, आर्यन, रौनक, प्रकाश, प्रिंस, कुनाल रहे।
उप-विजेता शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्या निकेतन भगवाजगंज जुनियर टीम- जतिन, कुनाल, रणवीर राम, सुनील, हर्ष, भरत। प्रशिक्षक बलवीर सिंह रहे। प्रतियोगिता के अंपायर भागचंद चैधरी, हनुमान चैधरी, जीवराज गुर्जर, मुराद मोहम्मद एवं नरेन्द्र बनवर थे।
आयोजन समिति के कंवल प्रकाश किशनानी के अनुसार प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को 25 अगस्त गुरुवार को प्रातः 9 बजे से दाहरसेन से स्मारक पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा। विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता का संचालन खेल संयोजक विनीत लोहिया ने किया। इस अवसर पर कमल पंवार, दीपक सिंह राठौड़, प्रदीप हीरानंदानी सहित समारोह समिति से जुडे़ कार्यक्रर्ता मौजूद रहे।
इस पुरे आयोजन में अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु शाोधपीठ म.द.स. विश्वविद्यालय, सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति, अजमेर का सहयोग रहता है।
रूपलो कोल्ही के बलिदान दिवस पर 21 अगस्त को स्मारक पर होगा कार्यक्रम:
स्वतंत्रता आंदोलन में ब्रिटिश सरकार से आंदोलन में बलिदान हुये रूपलो कोल्ही के बलिदान दिवस 21 अगस्त को प्रातः 9 बजे से सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर स्थापित मूर्ति पर माल्यार्पण व श्रृद्धासुमन का कार्यक्रम रखा गया है,

विनीत लोहिया
9549860966

error: Content is protected !!