श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की वर्षाकालीन गोठ व आमसभा 21 अगस्त रविवार को बामणिया बालाजी में

अजमेर 20 अगस्त ( ) श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की आमसभा व वर्षाकालीन गोठ/पिकनिक का कार्यक्रम 21 अगस्त रविवार को बामणिया बालाजी, घटियाली नसीराबाद में संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में रखा गया है।
संस्था के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 21अगस्त रविवार को बामणिया बालाजी, घटियाली (नसीराबाद – कोटा रोड ) में प्रातः 11.00 बजे से संस्था की आमसभा व वर्षा कालीन पिकनिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा इस अवसर पर संस्था के 75 वर्ष व उससे अधिक आयु के वरिष्ठ सदस्यों का अभिनंदन किया जायेगा एवं संस्था के जिन सदस्यों का इस माह में जन्मदिवस आता है उनका भी अभिनदंन किया जायेगा।
अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर सांसकृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम तथा खेलकूद भी आयोजित किये जायेंगे। संस्था सदस्यों को पिकनिक स्थल पर ले जाने के लिए बस की व्यवस्था की गयी है जो रविवार को प्रातः 8.30 बजे अग्रवाल पाठशाला, पटेल मैदान के सामने से बामणिया बालाजी के लिये प्रस्थान करेगी।

शैलेन्द्र अग्रवाल,पूर्व पार्षद
अध्यक्ष
श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल,अजमेर
9414280962

error: Content is protected !!