अजमेर ! भारत में सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार क्रांति के जनक, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गाँधी की जयंती पर आज पंचशील स्थित राजीव गांधी स्मारक पर राजीव जी की प्रतिमा पर कांग्रेसियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने कहा कि भारत को एक सुदृढ़ एवं सशक्त राष्ट्र बनाने में उनके उल्लेखनीय योगदान को सदैव याद किया जाएगा। देश की एकता और अखंडता के लिए कुर्बानी देने वाले राजीव जी के योगदान से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए ! इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर फकरे मोईन महासचिव शिव कुमार बंसल डॉ जी एस बुंदेला डॉ सतीश शर्मा मयंक शुभम भूपेंद्र चौहान सुरेश्वर शैली भावना चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।