कोरोना वैक्सीनेशन कैंप सम्पन्न, 285 डोज लगाई

अजमेर 20 अगस्त 2022 ( ) श्री अग्रवाल सेवा संस्था, अजमेर के तत्वावधान में सामाजिक दायित्वों के निर्वहन हेतु वैश्विक महामारी कोविड-19 के बचाव व रोकथाम हेतु “कोरोना वैक्सीनेशन कैंप” का आयोजन आज सीताराम बाजार, केसरगंज चक्कर, अजमेर पर किया गया।
संस्था के सचिव संदीप बंसल ने बताया कि इस कैंप का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी एवम उद्यमी गिरधारी लाल मंगल, क्षेत्रीय पार्षद भारती श्रीवास्तव, कमलेश मंगल तथा संस्था अध्यक्ष प्रदीप बंसल के द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया, इस अवसर पर डिग्गी बाजार डिस्पेंसरी की टीम जिसमें डॉ. ईश्वर लाल नैनवानी, ए एन एम हंसराज योगी, ए एन एम कांता ओजवानी, ऑपरेटर अंकित नवाल ने अपनी सेवाएं दी, इस शिविर में 285 वयस्को को कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन की बूस्टर डोज तथा 12 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए भी वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सेव का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम संयोजक सुरेश गोयल तथा विनोद अग्रवाल ने बताया कि शिविर में नगर निगम के मनोनीत पार्षद नितिन जैन भी उपस्थित हुए एवम उपस्थित जन समूह को वेक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया, वैक्सीन की डोज लगवाने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। इस शिविर की सफलता को देखते हुए संस्था पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि इस प्रकार के कई कैंप नगर के विभिन्न हिस्सों, मिडिल स्कुलो में भी लगाए जाएंगे जिससे शहर की जनता कोविड-19 महामारी से अपना और अपने परिवार का बचाव कर सकें।
इस अवसर पर संस्था के प्रदीप बंसल, संदीप बंसल, सुरेश गोयल, विनोद अग्रवाल, अनिल गर्ग, कैलाश डीडवानिया, ललित डीडवानिया, राकेश टकसाली, हेमन्त अग्रवाल, राजेंद्र मंगल, सुशील गोयल, द्वारकादास मंगल, सुनील गोयल, विनय मंगल, संदीप गोयल, मनीष गोयल ने अपनी सेवाएं दी।

सचिव
( संदीप बंसल)
98292 31667

error: Content is protected !!