आज दिनांक 20.08.2022 – वार्ड 76 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी व युवा कांग्रेस उत्तर विधानसभा अध्यक्ष समीर भटनागर नेतृत्व में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती पर पंचशील नगर स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया गया व युवाओं को राजीव गांधी जी के बताए देश सेवा जैसे कदमो पर चलने की शपथ दिलाई गई व इस मौके पर 12 फ़ीट के 21 पौधे वितरित किए।
यह जानकारी देते हुए समीर भटनागर ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी आधुनिक भारत के निर्माता, युवाओं के आदर्श, गरीब व दलितो के मसीहा हम सब के प्रेरणा स्त्रोत व महिला शक्तिकरण को जोर देने वाले और स्वतंत्र भारत को दुनिया में मजबूत करने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गाँधी जी की जंयति पर युवा कांग्रेस द्वारा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया व पुष्प अर्पित करे।
इस दौरान पार्षद प्रत्यशी वार्ड 76 समीर भटनागर, जफर हाशमी, राजवीर गुर्जर, वाहिद खान, दिव्य प्रताप, शुभम सिंह, अपूर्व शर्मा, आदि मौजूद थे।
(समीर भटनागर)
अध्यक्ष