विद्यासागर तपोवन में गुरु मां संगम मति माताजी के सानिध्य में चल रहे णमोकार महामंत्र अनुष्ठान कार्यक्रम निष्ठापन समारोह के तहत आज द्वितीय दिवस पर अजमेर के सकल दिगंबर जैन समाज के सभी मंडल एवं संस्थाओं ने णमोकार का सामूहिक अखंड जाप किया प्रातः काल 5:00 बजे यह जॉब प्रारंभ हुआ जो 21 अगस्त को प्रातः काल 5:00 बजे समाप्त होगा इस महा जाप अनुष्ठान में सोनी नगर पंचशील छतरी योजना सर्वोदय कॉलोनी तपोवन महिला मंडल पारसनाथ कॉलोनी जैन मिलन जैन सोशल ग्रुप गोवाडी महिला मंडल पल्लीवाल दिगंबर जैन समाज केसरगंज जैन समाज के सभी संगठन इस अनुष्ठान महा अखंड जाप में शामिल हुए पल्लीवाल दिगंबर जैन समाज केसरगंज जैन समाज के सभी संगठन इस अनुष्ठान महा अखंड जाप में शामिल हुए रात्रि में 8:00 से लेकर 10:00 तक सकल दिगंबर जैन समाज के माध्यम से सामूहिक जाप बड़े धूमधाम से हुआ
21 अगस्त को होगा भव्य णमोकार महा अनुष्ठान विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ
शोभायात्रा महोत्सव
21 अगस्त को प्रातः काल 6:00 बजे से 35 मंडल पर णमोकार महामंडल विधान महोत्सव की पूजन प्रारंभ होगी इस संविधान में सोधर्में इंद्र सुनील जैन सोनिया जैन होंगे पूजन में अजमेर के सभी मंडल एवं समितियां भाग ले रही है पूजन के पश्चात विश्व शांति महायज्ञ माध्यम से महायज्ञ किया जाएगा इसके पश्चात भव्य शोभायात्रा श्रीजी की निकाली जाएगी जिसमें घोड़े बग्गी ढोल बैंड बाजे आदि होंगे इस अवसर पर समाज का वात्सल्य भोज सुनील खटोड़ परिवार द्वारा कराया जाएगा श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकर ने कहा कि संपूर्ण जैन समाज इस आयोजन का लाभ ले
आयोजन के लिए विद्यासागर तपोवन छतरी योजना में बड़ी तैयारियों के साथ भव्य पंडाल जिसमें यह संपूर्ण णमोकार अनुष्ठान आयोजन आयोजित किया जा रहा है
