श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान में लपी रोग की चपेट में गौमाताओं के उपचार हेतु
फिनायल,कॉटन,बैंडेज,उपचार के लिए आने वाली आवश्यक दवाइया ,हल्दी पाउडर,जो का दलिया के अलावा गुड की सेवा आज पंचशील नगर स्थित प्रशासन द्वारा अस्थाई रूप से बनाए गए आइसोलेशन सेंटर पर प्रदान किए गए
श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने इस अवसर पर अजमेर वासियों से अपील की कि गऊ माताओं पर आई इस बिमारी से बचाव के लिए कार्य में आने वाली सभी सामग्री देकर हर नागरिक को सहयोग करना चाहिए
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष घेवरचंद नाहर ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी से पशु क्रूरता से बचाने पर कार्य कर रही सामाजिक कार्यकर्ता मंजू शर्मा ने संपर्क करके लंपी रोग से पीड़ित गौमाताओं के लिए उपचार के कार्य में आने वाली सामग्री एवम खाद्य सामग्री आदि में सहयोग की अपील की जिसे आज समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,मधु अतुल पाटनी,लायन शशि संजय जैन आदि के सहयोग से जीवदया के अंतर्गत सेवा दी गई
इस अवसर पर समिति की सदस्य शिल्पा छाबड़ा ने आगे भी इस सेवा को जारी रखने का आश्वासन दिया
