समपार फाटक संख्या तीन, 25 व 26 अगस्त को आंशिक रूप से बंद रहेगा

डी ए वी शताब्दी स्कूल के सामने स्थित समपार फाटक संख्या तीन, 25 व 26 अगस्त को आंशिक रूप से बंद रहेगा

डी ए वी शताब्दी स्कूल के सामने की तरफ आदर्शनगर और हटूंडी स्टेशनों के बीच आदर्शनगर यार्ड में स्थित समपार सख्या 03 को दिनाक 25.08 2022 रात्री 10 बजे से दिनांक 26.08.2022 को सुबह 5 बजे तक एवं दिनाक 26.08.2022 को प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक बन्द रखा जाएगा। इस समपार संख्या 03 पर इंजीनियरिंग संबंधित ओवरहोलिंग का कार्य किया जाना है। इसलिए इस अवधि में अस्थाई रूप से बन्द रहेगा । अतः इस समपार फाटक से गुजरने वाले वाहन व आम जन इस रात्रिकालीन अवधि में आने – जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग के रूप में सुभाषनगर समपार संख्या 01 या अन्य मार्गों का उपयोग कर सकेंगे ।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!