विशेष बैठक में मत विभाजन से हुवा फैसला
भा ज पा पार्षदों ने बैठक का किया बहिष्कार
=================================
केकड़ी 24 अगस्त (पवन राठी)केकड़ी पालिका की विशेष बैठक मेले का बजट बढ़ाने के मकसद से आहूत की गई थी जिसका भा ज पा पार्षदों ने बहिष्कार किया।
मेला कमेटी भंग, सूत्रों के अनुसार अब नगर पालिका प्रशासन भरवाएगा तेजा मेला, पालिका बोर्ड की बैठक में मत विभाजन से हुआ यह फैसला, मेला कमेटी भंग करने के पक्ष में थे बैठक में उपस्थित 17 में से 11 कांग्रेस पार्षद, भाजपा के सभी पार्षदों ने किया था बैठक का बहिष्कार, मेला कमेटी भंग करने के लिए 11 कांग्रेस पार्षदों ने हाथ खड़े कर के किया समर्थन, बैठक में सत्ता पक्ष के शेष पार्षदों ने मचाया जमकर हंगामा, मेले का बजट बढ़ाने के लिए बुलाई गई थी अति आवश्यक बैठक, कांग्रेस के कुछ पार्षद मेले का बजट बढ़ाकर एक करोड़ रुपए करने के लिए थे तैयार, पालिका के अधिकारियों ने कहा निजी आय से भराया जाता है मेला, पालिका के पास है निजी आय में है सिर्फ 38 लाख 19 हजार रुपए, हंगामे के बीच मत विभाजन करवा कर बैठक की समाप्ति की घोषणा कर सदन से निकल गए पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू।
इस बाबत शहर ने अनेक चर्चाएं जन्म ले चुकी है!