विद्यासागर तपोवन में परम पूज्य गुरु मां संगम मति माताजी ने कहा कि जहां आनंद होता है वही परमात्मा की प्राप्ति हो सकती है संकल्प और विकल्पों में जीवन खराब ना करें प्रभु की प्राप्ति में अपना समय बिताएं वही सार्थकता है सप्त दिवसीय रिद्धि सिद्धि मंत्र आराधना में आज मनोज मनीष अजमेरा परिवार में दीप प्रज्वलित किया और गुरु महासंघ मति माताजी को शास्त्र भेंट किए रात्रि में 8:00 से 9:00 रिद्धि सिद्धि मंत्रों के जाप हुए जाप आयोजन में महावीर अजमेरा सुनील जैन होकरा अशोक अलबेला विपिन चांदीवाल सुनील पल्लीवाल मनीष पाटनी गौरव पाटोदी कमल बड़जात्या आदि उपस्थित थे
दिनांक 25 अगस्त को प्रातः काल 8:00 बजे गुरु महासंघ मति माताजी के प्रवचन होंगे रिद्धि सिद्धि मंत्र आराधना में शशि महेश गंगवाल पुण्यर्जक होंगे
