केकड़ी 29 अगस्त(पवन राठी)
नगरपालिका मण्डल केकड़ी द्वारा विगत वर्षो की भांति विराट तेजा मेला 2022 दिनांक 29.08.2022 से 06.09.2022 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज प्रातः 8.15 बजे श्री चारभुजा नाथ मंदिर में वीर तेजा मेला आगाज ध्वज की पालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष सम्पत देवी झारोटिया व उपस्थित पार्षदगणों तथा अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी व अधिकारी व कर्मचारीगण की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया गया। जिसमें श्री वीर तेजाजी महाराज का ध्वज, कलश व शौभायात्रा के साथ प्रारम्भ होकर शहर मुख्य-मुख्य मार्गो से गुजरते हुए अजमेर रोड़ स्थित तेजाजी मंदिर में पहुंची जहां पर पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से नगरपालिका परिसर तेजा मेला का ध्वज रोप कर मेले का शुभारंभ किया गया है जिसमें उपस्थित जनसामान्य, गणमान्य नागरिकों व महिलाओं ने उत्साह के साथ बढ-चढकर भाग लिया।
तथा इस दौरान ध्वज व कलश यात्रा में 1111 कलश, गाजे-बाजे में बैण्ड, मशक बाजा, कच्ची घोड़ी, अलगोजा, भागड़ा ढोल के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो वीर तेजाजी महाराज के मंदिर पहुंची। मंदिर में मुख्य अतिथि राजेन्द्र भट्ट, सदस्य राजस्थान फार्मेशी काउंसल, राजस्थान, विशिष्ठ अतिथि धर्मीचंद न्याति पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष, श्यामलाल बैरवा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, पार्षद रमाकान्त दाधीच (मेला संयोजक), कुन्दन देवतवाल, संतोष गोपलान, राजेश चैधरी, मिश्रीलाल डसाणिया, उषा दाधीच, मंजू बज, कैलाशचंद जाट, रामराज शर्मा, मनोज कुमावत, राजकुमार खटीक, मनोनित पार्षद रतन पंवार, सज्जन बोयत, पदम राटा, इसाफ अली शोरगर, रोहित सिंह चैहान इत्यादि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।नगरपालिका अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी ने बताया कि मंगलवार को रात्रि 8 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन कृषि उपज मंडी परिसर में किया जायेगा। भजन संध्या कार्यक्रम में जाने-माने कलाकार राजेन्द्र पंसारी, डीडवाना व रजनी राजस्थानी की टीम द्वारा प्रस्तुतियाॅ दी जावेगी।