32 कार्याे के विरूद्ध 46 लाख 80 हजार रू. की स्वीकृति की गई जारी

श्रीमती सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर द्वारा कुल 32 कार्याे के विरूद्ध 46 लाख 80 हजार रू. की स्वीकृति की गई जारी।
दिनांक, 01.09.2022 जिला परिषद, अजमेर। जिला प्रमुख द्वारा सदैव जनप्रतिनिधिगणों, ग्रामीणजनों एवं क्षेत्रिय समस्याओं को मध्यनजर रख कार्यो की स्वीकृति जारी की जाती है। जिला प्रमुख द्वारा उन गांवो के व क्षेत्रो को चिन्हित किया जाता है। जहां पर पेयजल, छांव, बैठक, शमशान विश्राम स्थली, कक्षा-कक्ष व सामुदायिक केन्द्रो की उपलब्धता कम है। उक्त कार्याे की ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यकता एवं ग्रामवासीयों को सुलभता उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रमुख के अनुमोदन पश्चात् 19 कार्याे की 20 लाख 40 हजार रू. की प्रशासनिक स्वीकृति एवं 13 कार्यो की 26 लाख 40 हजार रू. की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!