बलदाऊ जयंती के मौके पर विभिन्न प्रकार के भजनों की प्रस्तुतियां दी गई

केकड़ी 2 सितंबर (पवन राठी)
बघेरा बलदाऊ जयंती के मौके पर आज महिला मंडल द्वारा विभिन्न प्रकार के भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।और केक काटकर चावलों का भोग लगाकर भगवान बलभद्र का जन्म दिवस मनाया गया। टेंपल विलेज के नाम से प्रसिद्ध गांव बघेरा में झवर परिवार माहेश्वरी समाज के द्वारा मंदिर शेष अवतार बलभद्र जी का बना हुआ है।आजकल जगदीश भगवान के मंदिर का नव निर्माण कार्य चलने के कारण जगदीश बलभद्र एक ही स्थान पर विराजित है।मंदिर पुजारी सत्यनारायण पाठक ने बताया कि इससे पूर्व संध्या पर स्थानीय महावीर उपाध्याय एंड पार्टी द्वारा रात्रि जागरण किया गया। शुक्रवार को दोपहर में अलौकिक श्रृंगार कर महा आरती बलभद्र की कथा का वाचन कर प्रसाद वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में महिला मंडल की सभी सदस्यों द्वारा अपूरणीय सहयोग दिया गया । सभी भक्तों ने भरपूर आनंद लिया।

error: Content is protected !!