रेल यात्रा के दौरान बेवजह चेन पुलिंग करने वाले लोगों के विरुद्ध रेल सुरक्षा बल अजमेर मंडल द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत ऐसे लोगों को पकड़कर रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज किए जा रहे हैं । रेल सुरक्षा बल ने बेवजह व आदतन चेन पुलिंग करने वाले लोगों को चेतावनी दी है और आगाह किया है कि ऐसा ना करें अन्यथा पकड़ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
गत सप्ताह दिनांक 30.08.2022 को जवाली व रानी स्टेशनों के मध्य किलोमीटर 474/20 पर गाडी सं 12916 दिल्ली से अहमदाबाद के कोच न. 182810 मे एक यात्री द्वारा लापरवाही से एसीपी हैण्डल पकड़ने के कारण ट्रेन को समय 00.48 बजे से 00.55 बजे तक कुल 07 मिनिट रोकना पड़ा। इस प्रकार बेवजह एसीपी(चेन पुलिंग) करने पर आरोपी सरजीत कुमार पुत्र श्री बुधराम,उम्र-45 वर्ष निवासी- ओमकार नगर, नरोडा रोड अहमदाबाद, गुजरात को ट्रेन एस्कोर्ट पार्टी द्वारा आरोपी को पकड़ कर रेल सुरक्षा बल पोस्ट फालना पर सुपुर्द करने पर आरोपी के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 141 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर