रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे की विकासात्मक एवं आधारभूत परियोजनाओं के निष्पादन हेतु मण्डल स्तर पर गतिशक्ति यूनिट की स्थापना कर मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गतिशक्ति एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की नियुक्ति की गई है |
अजमेर मण्डल पर श्री अनूप कुमार शर्मा को मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गतिशक्ति बनाया गया है। भारतीय संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग रेल सेवा के वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारी श्री अनूप कुमार शर्मा इससे पूर्व मुख्यालय पर मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर/प्लानिंग के पद पर कार्य थे | मंडल पर गतिशक्ति यूनिट के अंतर्गत उप मुख्य इंजीनियर/गतिशक्ति श्री प्रदीप मीणा और उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर/ गतिशक्ति श्री संजय सिन्हा की भी पदस्थापना की गई है|
मंडल पर आधारभूत परियोजनाओं जैसे – स्टेशन पुर्नविकास, यार्ड रिमॉर्डलिंग, यातायात सुविधाओं इत्यादि कार्यों को समयबद्ध तरीके से शीघ्र पूर्ण करने के लिए गतिशक्ति योजना के तहत गतिशक्ति यूनिट की स्थापना की गई है। स्थानीय परियोजनाओं संबंधी कार्यो में तेजी आयेगी। अजमेर मण्डल पर गतिशक्ति यूनिट की स्थापना से निर्माण कार्यों में मण्डल एवं क्षेत्रीय मुख्यालय के बीच पत्राचार इत्यादि में लगने वाले अतिरिक्त समय में कमी आयेगी तथा कार्य लक्षित समय-सीमा में पूर्ण किये जा सकेंगे।
दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 08 ट्रिप का विस्तार
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 08 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।
गाडी संख्या 05537/05538, दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में दरभंगा से दिनांक 30.11.22 तक (08 ट्रिप) एवं अजमेर से दिनांक 01.12.22 तक (08 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। नोटः- इस रेलसेवा का संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर