लायंस क्लब अजमेर आस्था लंपी स्कीन रोग से पीड़ित गोवंश के लिए प्रतिदिन कर रहा है सेवाकार्य
पंचशील नगर में अस्थाई रूप से बनाए गए आइसोलेशन सेंटर पर बीमारी से ग्रसित गोवंश एवम अन्य गौमाताओं के लिए लायंस क्लब अजमेर आस्था के माध्यम से सामाजिक सरोकार के अंतर्गत समय समय पर सहयोग कर रहे उद्योगपति ओम प्रकाश शर्मा द्वारा आज पोष्टिक हराचारा की सेवा में सहयोग करते हुए अनुकरणीय सेवा सहयोग किया
क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि क्लब द्वारा प्रतिदिन लायन अतुल पाटनी एवम पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी के संयोजन में पोष्टिक हराचारा की सेवा भिजवाई जा रही है यह सेवा तीन सो गोवंश के उपयोग में आ रही है
लायन अतुल पाटनी ने बताया कि इस सेवा को आगे भी जारी रखने के प्रयास किए जा रहे है
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर लायन अतुल पाटनी,लायन मधु पाटनी,मनीष पाटनी, रेनू पाटनी,महेश पाटनी एवम सुषमा पाटनी आदि मोजूद रही