केकड़ी 9 सितम्बर(पवन राठी)
ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक आयोजनों को लेकर जिला कलेक्टर महोदय अजमेर द्वारा एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक ली जिसमें अब तक कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। केकड़ी ब्लॉक में यह प्रतियोगिताएं राजकीय महाविद्यालय केकड़ी के मैदान , विद्युत विभाग के मैदान , विजेता क्लब मैदान व नगरपालिका में खेली जाएगी ।
कबड्डी प्रतियोगिता मैटिंग पर खेली जाएगी।
प्रतियोगिता में कुल 996 खिलाड़ी भाग लेंगे ।
प्रतियोगिता 12 सितंबर से 15 सितंबर तक केकड़ी शहर में आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह नगर पालिका रंगमंच पर 12 सितंबर को प्रातः 10 बजे आयोजित होगा , जहां अलगोजा, कच्छी घोड़ी नृत्य के साथ राजस्थानी परंपरा अनुसार कार्यक्रम होंगे ।
ग्रामीण पूर्व संध्या पर 11 सितंबर को भव्य ओलंपिक मशाल यात्रा निकलेगी जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी से घंटाघर होते हुए, सदर बाजार, खिड़की गेट होते हुए पुनः नगर पालिका में आकर समाप्त होगी ।
आज प्रतियोगिता पूर्व अभ्यास मैचों का आयोजन पंचायत व ब्लॉक लेवल पर किया गया, जहां सभी शिक्षकों निर्णय को तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
