दरगाह थाने के नए सीआई अमर सिंह का स्वागत

दरगाह पुलिस थाने के नए सीआई जनाब अमर सिंह का पद भार संभालने के मौके पर अंदर कोट तालिमात रूहानियत कमेटी के संयोजक एवं अध्यक्ष एस एम अकबर के नेतृत्व में शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया गया। साथ ही दरगाह थाने से तबादला होकर सिविल लाइंस थाना प्रभारी बने जनाब दलबीर सिंह फौजदार का भी शॉल ओढ़ा कर अभिनंदन कर विदाई दी गई। इस मौके पर वाहिद खान, मुबारिक हुसैन, फरीद खान, तनवीर सिद्धिकी, दिलीप भाई टोपी वाले, मुकद्दस मोईनी, फाजिल सिद्धिकी, जुल्फिकार अहमद, सोहेल चिश्ती, हाजी मोइजुद्दीन सुनार, मोहम्मद रफीक शाह, दिलशाद अंसारी, काजी सज्जाद चिश्ती, दिलावर अब्बास सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!