एम. एल. डी. एग्रो क्लासेज द्वारा संचालित जेट मे तीन छात्रों का चयन

केकडी 10 सितंबर, (पवन राठी) / एम. एल. डी. एग्रो क्लासेज द्वारा संचालित जेट (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) की कोचिंग क्लासेज में सत्र 2021-22 में अनुभवी व्याख्याताओं द्वारा जेट की कक्षाओं में छात्र – छात्राओं को वर्षभर अध्ययन करवाया और इस साल जेट परीक्षा परिणाम मे छात्र राहुल साहू, अमन साहू और संत कुमार मीणा का चयन हुआ । संस्थान के निदेश चन्द्रप्रकाश दुबे व अविनाश दुबे और अनिरूद्ध दुबे के द्वारा छात्रों को माला पहनाकर, तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर कर छात्रों को शुभाशिर्वाद प्रदान किया । प्रधानाचार्य श्री ब्रहमानन्द शर्मा, व्याख्याता शोभाग गुर्जर, मनीष खारोल, किशन शर्मा ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनां दी। इस मौके छात्रों ने सफलता का सम्पूर्ण श्रेय संस्था के निदेशको और व्याख्याताओं को दिया।

error: Content is protected !!