अजमेर रोड स्थित अपैक्स इंटरनेशनल अकेडमी में शनिवार को ग्रांड पेरेंट्स डे मनाया गया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक विनय कुमार नाहटा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद ज्ञान चंद जी सुराणा मौजूद थे। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रमेश चंद पारीक व शारिरिक शिक्षक राधेश्याम पारीक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा सरस्वती की मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर हुई। सभी आये हुए ग्रांड पेरेंट्स के तिलक लगाकर व दुपट्टा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। शाला परिवार ने अतिथियों के माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनोहक प्रस्तुतियां देकर आये हुए दादा दादियों व नाना नानियो का मन मोह लिया।
“दादा दादी- नाना नानी वेलकम टू ऑवर स्कूल”, “आओ जी पधारो मारे देश”, “प्यारे दादाजी है सबसे अनमोल”, प्यारे प्यारे है नाना मेरे, प्यारी प्यारी है नानी मेरी”, “बम बम भोले- मस्ती में डोले” आदि गानों पर नन्ने मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुतियां दी।
अंत में *भगत के वश में है भगवान* नाम से किये गए नाट्यरूपान्तरण से नन्ने मुन्ने बच्चों ने सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया व सबकी आंखे नम हो गई। कार्यक्रम में आये हुए सभी मेहमानों ने व ग्रांड पेरेंट्स ने विद्यालय मैनेजमेंट, स्टाफ एवं सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जमकर प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन कवियत्री मंजू गर्ग ने किया व अपनी कविताओं के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रिंसीपल रुचिका कुमावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अभय बांठिया, पवन गौतम, दीपक मित्तल, राधा माहेश्वरी, ममता विजयवर्गीय, विजया नाहटा आदि ने सराहनीय सहयोग किया। कार्यक्रम में केकड़ी शहर की की जानी मानी हस्तियां उपस्थित थी। सभी ग्रांड पेरेंट्स ने विद्यालय में लगे सेल्फी स्टैंड पर अपने पोते पोतियों व नाती नातिन के साथ सेल्फ़ी खिंचवाकर आनंद लिया। पधारे हुए अतिथियों में से ज्ञान चंद सुराणा, रमेश पारीक व राधेश्याम पारीक ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
