धूपिया दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

केकड़ी 10 सितंबर (पवन राठी)श्री शीतल तपागच्छ नवयुवक मंडल की वार्षिक साधारण सभा सब्जी मंडी स्थित श्री ओसवाल संस्था में हुई | वर्तमान अध्यक्ष सुमित धूपिया की अध्यक्षता में रखी इस साधारण सभा में मंडल के चुनाव कराए गए | सर्वसम्मति से पुनः सुमित धूपिया को नवयुवक मंडल का आगामी वर्ष के लिए अध्यक्ष घोषित किया गया | उपाध्यक्ष पद के लिए सिद्धार्थ तातेड, मंत्री पद के लिए भावेश तातेड, कोषाध्यक्ष पद के लिए मयंक सेठी एवं सचिव पद के लिए राहुल तातेड को निर्वाचित किया गया | नवयुवक मंडल के इस वर्ष के लिए प्रमुख बिंदु जिनालय में समय-समय पर पूजा अर्चना करना रखा गया है | और आने वाले पर्यूषण पर्व पर अधिक से अधिक धार्मिक कार्यक्रम कराना तय किया गया | आने वाली ज्ञान पंचमी पर ज्ञान पूजा व भक्ति संध्या करना रखा गया | जिनालय में भव्य श्रृंगार और पर्युषण में भगवान की भव्य आंगी बनाना तय किया गया |मंडल अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का निवेदन किया | नवयुवक मंडल के सदस्यों में वैभव धूपिया,प्रकाश पीपाड़ा,योगेश तातेड,आयुष धूपिया, रवि सेठी,हर्षित सेठी, कपिल जैन, अक्षित कोठारी, चिराग तातेड, भव्य तातेड, अतुल धूपिया, विपुल तातेड, राहुल तातेड आदि मौजूद थे |इसी बीच श्री तपागच्छ श्री संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार धूपिया एवं मंत्री महेंद्र कुमार धम्माणि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित सभी को बधाई दी |

error: Content is protected !!