जैन समाज से दस लक्षण जी समाप्त होने के बाद पड़वा के दिन क्षमावाणी का पर्व जैन समाज द्धारा बड़े ही उल्लास से मनाया गया I सभी जैन मंदिर एवम् नसिया जी में जिनेंद्र भगवान के अभिषेक हुए|उसके बाद सभी ने गत वर्ष जाने अंजाने में हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना करी| दिगंबर जैन महिला महा समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी व रेणु पाटनी ने बताया की संपूर्ण जैन समाज के अलावा महिला महा समिति ने भी सामूहिक रूप से क्षमायाचना करी|
