केकड़ी 13 सितंबर(पवन राठी) लायंस क्लब केकडी द्वारा महात्मा गांधी राजकीय पायलट विद्यालय केकड़ी में समारोह के मुख्य अतिथि सावर उपखंड अधिकारी शिवांशी खांडल ,अति मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी केकडी विकास पंचोली ,विशिष्ट अतिथि कृषि उपज मंडी के सचिव उमेश कुमार शर्मा ,शिक्षाविद रमेश चंद्र पारीक ,शिक्षाविद प्रेमचंद मोची, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत उपस्थित थे । अध्यक्षता राजेंद्र कुमार सोनी ने की । सभी अतिथियों द्वारा गणेश जी महाराज की मूर्ति ,सरस्वती माता एवम सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्ण की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग ने बताया कि प्रोजेक्ट चेयरमैन एस एन न्याती, अध्यक्ष राजेंद्र सोनी सचिव पुरुषोत्तम गर्ग, कोषाध्यक्ष विनय पांड्या, उपाध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा, राकेश जैन, पदम रांटा, विनय कटारिया ,कैलाश गर्ग, जगदीश फतेहपुरिया ,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष सतीश मालू ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर राजस्थानी परंपरा से साफा बंधन कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया । मुख्य अतिथि शिवांशी खांडल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता है राष्ट्र का भविष्य तय करता है। अति मुख्य अतिथि विकाश पंचोली ने कहा कि शिक्षक ही देश का भविष्य तय करता है, होनहार बालक तैयार कर संस्कृति को जगाता है, आप सभी उत्कृष्ट शिक्षक है आप की प्रेरणा प्राप्त कर अन्य शिक्षक भी अगले वर्ष उक्त कार्य कर सम्मानित हो ।प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने बताया कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी के प्राचार्य पियूष गुप्ता ,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत, टैगोर B.Ed कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश शर्मा, महात्मा गांधी पायलट केकडी के प्रिंसिपल अशोक कुमार जेतवाल, गुरुकुल B.Ed कॉलेज के प्राचार्य जितेंद्र शर्मा ,कादेड़ा विद्यालय के प्रिंसिपल मुकेश कुमार सेन ,एमएलडी B.Ed कॉलेज के प्राचार्य राम लाल वर्मा, खवास न्प्रिंसिपल हेमेंद्र चौधरी, निर्मला कोठारी B.Ed कॉलेज के प्राध्यापक रामबाबू सोनी, सावर स्कूल के प्रिंसिपल सत्यनारायण जैन , सरवाड़ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य वीरेश कुमार शर्मा, धूंधरी स्कूल के व्याख्याता भगवान सहाय यादव, जूनिया बालिका स्कूल की व्याख्याता श्रीमती आशा यादव, बालिका स्कूल केकडी की व्याख्याता संतोष विजयवर्गीय, सातोलाव स्कूल के व्याख्याता जय कांत शर्मा ,राजकीय स्कूल सावर के व्याख्याता राकेश कुमार वैष्णव, मेहरू कला बालिका के वरिष्ठ अध्यापक कालूराम मीणा, लसाडिया स्कूल की वरिष्ठ अध्यापिका सरोज विजय, केकड़ी के शारीरिक शिक्षक रामधन जाट, महात्मा गांधी जुनिया की वरिष्ठ अध्यापिका सोनाली सिंघल, गुड़गांव की अध्यापिका सरिता निरंकारी, बालिका जूनीया गेट केकड़ी अध्यापिका मधु दुबे, साकरिया स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक राजेश शर्मा, भीलवाड़ा स्कूल की अध्यापिका शीतल सोलंकी, सुधा सागर विद्यालय की निशा गर्ग को लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा तिलक लगाकर , माला पहनाकर, शाल ओढाकर, अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया
गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संतोष विजयवर्गीय द्वारा किया गया । अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी ने आभार प्रदर्शन किया । इस कार्यक्रम में चंद्र प्रकाश दुबे, अनिल दत्त शर्मा, पूर्व सचिव निरंजन चौधरी,डॉक्टर बृजेश गुप्ता, भरत माहेश्वरी ,आसाराम जांगिड़, रवि चौहान ,अनिल बंसल एवं सभी सदस्य उपस्थित थे ।
